SBI PO Recruitment 2022 - भारतीय स्टेट बैंक भर्ती
SBI PO Recruitment 2022 - भारतीय स्टेट बैंक भर्ती

SBI PO Recruitment 2022 – भारतीय स्टेट बैंक भर्ती

Posted on

SBI PO Recruitment 2022- भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) ने प्रमाणीकरण अधिकारी के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।



भारतीय स्टेट बैंक भर्ती में पदों की संख्या

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती(State Bank of India Recruitment) ने प्रमाणीकरण अधिकारी(Probationary Officer) भर्ती के 1673 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

पद का नामपदों की संख्या
SC270
ST131
OBC464
EWS160
General648
कुल1673
SBI Recruitment 2022

इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड sbi.co.in पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।


Read AlsoSAI Recruitment 2022 – भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती


State Bank of India Recruitment में आवेदन करने की तारिख

State Bank of India Recruitment 2022 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिख 22 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक है, वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है। अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।


SBI PO Bharti Eligibility and age limit

State Bank of India Recruitment 2022 Eligibility- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए और उम्मीदवार जो अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त पर आवेदन कर सकते हैं कि, यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 01/07/2022 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियार्थी की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।


विभाग का नामभारतीय स्टेट बैंक
(State Bank of India)
पदों की संख्या1673
पदों का नामप्रमाणीकरण अधिकारी
(Probationary Officer)
शिक्षा योग्यतास्नातक
आवेदन करने की तारिख22 सितम्बर
आवेदन करने की अंतिम तारीख12 अक्टूबर
अधिकारिक वेबसाइडsbi.co.in
नौकरी का स्थानभारत
(India)
आवेदनऑनलाइन
(Online)
SBI Recruitment 2022

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती आवेदन शुल्क

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2022 आवेदन शुल्क-

  1. General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 750/-
  2. SC/ST/PH Annual Income Less: 00/-
  3. SC/ST/PH के लिए कोई आवेदन नहीं रखा गया है।
  4. आवदेन का भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा।

State Bank of India bharti 2022 में आवेदन प्रोसेस

State Bank of India Recruitment 2022 का आवेदान ऑनलाइन होगा।

  1. उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर New के सेक्शन में SBI PO Recruitment की लिंक पर क्लिक करें।
  3. नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  4. आवेदन पत्र भरें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. शुल्क भुगतान करें।
  6. आवेदन पत्र प्रिंट करें।

SBI PO Bank Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

SBI PO Bank Recruitment 2022 में चयन प्रक्रिया-

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. शॉर्टलिस्ट
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  5. साक्षात्कार
  6. योग्यता सूचि, के आधार पर होगा कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।


भर्ती अधिसूचना

आवदेन प्रक्रिया
SBI Recruitment 2022

State Bank of India के बारे में जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) का प्रादुर्भाव उन्नीसवीं शताब्दी के पहले दशक में 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना के साथ हुआ। तीन साल बाद बैंक को अपना चार्टर प्राप्त हुआ और इसे 2 जनवरी 1809 को बैंक ऑफ बंगाल के रूप में पुनगर्ठित किया गया। यह एक बैंक एवं वित्तीय संस्था है। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना के साथ ही भारत में सीमित दायित्व व संयुक्त-पूंजी बैंकिंग का आगमन हुआ। बैंकिंग क्षेत्र में भी इसी प्रकार का नया प्रयोग किया गया। बैंक ऑफ बंगाल को मुद्रा जारी करने की अनुमति देने का निर्णय किया गया। ये नोट कुछ सीमित भौगोलिक क्षेत्र में सार्वजनिक राजस्व के भुगतान के लिए स्वीकार किए जाते थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *