RSMSSB Forest Guard Recruitment 2022 - राजस्थान वनरक्षक व वनपाल भर्ती
RSMSSB Forest Guard Recruitment 2022 - राजस्थान वनरक्षक व वनपाल भर्ती

RSMSSB Forest Guard Recruitment 2022 – राजस्थान वनरक्षक व वनपाल भर्ती

Posted on

Forest guard recruitment 2022- राजस्थान वनरक्षक व वनपाल भर्ती के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।

RSMSSB Recruitment 2022


RSMSSB Forest Guard Recruitment भर्ती में पदों की संख्या

RSMSSB Forest Guar राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक (Forest Guard) और वनपाल (Forester) के 2300 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

पदों का नाम पदों की संख्या
वनपाल 300 पद
वनरक्षक 2000 पद
कुल पदों की संख्या 2300 पद
RSMSSB Forest Guard Recruitment भर्ती में पदों की संख्या

इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड rajasthan.gov.in पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।


Rajasthan Forest Guard में आवेदन करने की तारिक

राजस्थान वनरक्षक व वनपाल भर्ती में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिक 14 मार्च से 29 मार्च तक की जा सकती है वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है।


Rajasthan Forest Guard Recruitment Eligibility and age limit

राजस्थान वनरक्षक व वनपाल की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को

वनपाल – 12th उत्तीर्ण

वनरक्षक – 10th उत्तीर्ण

इसके साथ-2 देवनागरी लिपि में हिंदी और अंग्रेजी लिखने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

वनपाल – 18 से 40 वर्ष ।
वनरक्षक – 18 से 24 वर्ष ।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें 01 जनवरी 2022 तक निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।


Rajasthan Forest Guard Recruitment भर्ती आवेदन शुल्क

  • General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 450/-
  • OBC/MBC NCL: 350/-
  • SC/ST/PH Annual Income Less Then 2.50 Lakhs: 250/-

न्य उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है।


राजस्थान वनरक्षक व वनपाल में आवेदन प्रोसेस

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिए गए राजस्थान वन विभाग के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  4. मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें
  6. एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  7. फोटो और साइन अपलोड करें।
  8. आवेदन फीस जमा करें
  9. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

राजस्थान फोरेस्ट विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया

इस Rajasthan Forest Guard Notification 2022 के लिए लिखित परीक्षा (Written Test), शारीरिक परीक्षा (Physical Test) प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।


भर्ती अधिसूचना

आवदेन प्रक्रिया

RSMSSB Recruitment 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *