HCL Apprentice Recruitment 2022 – हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती

Posted on

HCL Apprentice Recruitment 2022- हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड(Hindustan Copper Limited) ने ट्रेड अपरेंटिस(Trade Apprentice) के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।


HCL Recruitment 2022


हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती में पदों की संख्या

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती(Hindustan Copper Limited Recruitment) ने ट्रेड अपरेंटिस(Trade Apprentice) भर्ती के 96 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

पद का नामपदों की संख्या
बिजली मिस्त्री22
यंत्र मैकेनिक02
मैकेनिक डीजल11
वेल्डर (जी एंड ई)14
फिटर14
टर्नर / मशीनिस्ट06
एसी और रेफ्रिजरेशन मैकेनिक02
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल03
ड्राफ्ट्समैन सिविल01
सर्वेक्षक05
बढ़ई03
प्लंबर02
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)01
शॉटफायर/ब्लास्टर (ताजा)05
मेट (खान) – फ्रेशर05
कुल96
HCL Apprentice Recruitment 2022

इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड hindustancopper.com पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।


Read Also- NWDA Recruitment 2022 – राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी भर्ती


Hindustan Copper Limited Recruitment में आवेदन करने की तारिख

Hindustan Copper Limited Recruitment 2022 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिख 20 अप्रैल से 21 मई तक की जा सकती है वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है।


HCL Apprentice Recruitment 2022 Eligibility and age limit

HCL Apprentice Recruitment 2022 Eligibility- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास –

शैक्षिक योग्यता– उम्मीदवारों को 10 + 2 प्रणाली या इसके समकक्ष के तहत 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। तकनीकी योग्यता– संबंधित ट्रेड में आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण। उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियार्थी की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।


विभाग का नामहिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
पदों की संख्या96
पदों का नामट्रेड अपरेंटिस
शिक्षा योग्यता10th Pass
आवेदन करने की तारिख20 अप्रैल
आवेदन करने की अंतिम तारीख21 मई
अधिकारिक वेबसाइडhindustancopper.com
नोकरी का स्थानभारत
आवेदनऑनलाइन
HCL Apprentice Recruitment 2022

ट्रेड अपरेंटिस भर्ती आवेदन शुल्क

ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2022 आवेदन शुल्क-

  1. General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 00/-
  2. SC/ST/PH Annual Income Less: 00/-
  3. उम्‍मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं राखा गया हे।

ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2022 वेतन

पद का नाम वेतन
ट्रेड अपरेंटिस9000-/
HCL Apprentice Recruitment 2022

HCL Apprentice bharti 2022 में आवेदन प्रोसेस

HCL Apprentice Recruitment 2022 का आवेदान ऑनलाइन होगा।

  1. उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाएं।
  2. .होमपेज पर New के सेक्शन में HCL Apprentice Recruitment 2022 की लिंक पर क्लिक करें।
  3. नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
  4. आवेदन पत्र भरें
  5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  6. शुल्क भुगतान करें
  7. आवेदन पत्र प्रिंट करें

HCL Apprentice Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

HCL Apprentice Recruitment 2022 में चयन प्रक्रिया-

  1. लिखित परीक्षा
  2. कौशल परीक्षण
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. चिकित्सा परीक्षण , के आधार पर होगा कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।


भर्ती अधिसूचना

आवदेन
प्रक्रिया
HCL Apprentice Recruitment 2022

Hindustan Copper Limited के बारे में जानकारी 

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) खान मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन एक सार्वजनिक उपक्रम की स्थापना 9 नवम्बर 1967 को की गई थी। इसे देश की एकमात्र उर्ध्वा कार एकीकृत तांबा उत्पादक कंपनी होने का गौरव प्राप्त है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *