IBPS RRB Recruitment 2022- भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(Regional Rural Bank of India) ने ग्रुप “ए” -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप “बी” -ऑफिस असिस्टेंट के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।
IBPS RRB Recruitment 2022
भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भर्ती में पदों की संख्या
भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भर्ती(Regional Rural Bank of India Recruitment) ने ग्रुप “ए” -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप “बी” -ऑफिस असिस्टेंट(Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) and Group “B”-Office Assistants) भर्ती के 8106 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
वर्ग का नाम | पदों की संख्या |
कार्यालय सहायक(Office Assistant) | 4483 |
अधिकारी स्केल-I(Officer Scale- I) | 2676 |
सामान्य बैंकिंग अधिकारी स्केल- II(General Banking Officer Scale-II) | 745 |
आईटी अधिकारी स्केल-II(IT Officer Scale-II)_ | 57 |
चार्टर्ड एकाउंटेंट स्केल-II CA(Chartered Accountant Scale-II CA) | 19 |
विधि अधिकारी-II(Law Officer II) | 18 |
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल-II(Treasury Officer Scale-II) | 10 |
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल- II(Marketing Officer Scale-II) | 06 |
कृषि अधिकारी स्केल- II(Agriculture Officer Scale-II) | 12 |
अधिकारी स्केल-III(Officer Scale- III) | 80 |
कुल | 8106 |
इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड ibps.in पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।
Read Also – RSMSSB JE Agriculture Recruitment 2022 – राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती
Regional Rural Bank of India Recruitment में आवेदन करने की तारिख
Regional Rural Bank of India Recruitment 2022 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिख 07 जून से 27 जून तक है, वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है। अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।
IBPS RRB Job Eligibility and age limit
IBPS RRB Recruitment 2022 Eligibility- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री। भाग लेने वाले आरआरबी द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में प्रवीणता।
किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री। कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मछली पालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र या लेखा; भाग लेने वाले आरआरबी द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियार्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।
विभाग का नाम | भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(Regional Rural Bank of India) |
पदों की संख्या | 8106 |
पदों का नाम | ग्रुप “ए” -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप “बी” -ऑफिस असिस्टेंट |
शिक्षा योग्यता | स्नातक |
आवेदन करने की तारिख | 07 जून |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 27 जून |
अधिकारिक वेबसाइड | ibps.in |
नौकरी का स्थान | भारत(India) |
आवेदन | ऑनलाइन(Online) |
भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भर्ती आवेदन शुल्क
भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भर्ती 2022 आवेदन शुल्क-
- General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 850/-
- 2.SC/ST/PH Annual Income Less: 175/-
- आवेदन ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा।
Regional Rural Bank of India Bharti 2022 में आवेदन प्रोसेस
Regional Rural Bank of India Recruitment 2022 का आवेदान ऑनलाइन होगा।
- उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर नई के सेक्शन में IBPS RRB Recruitment की लिंक पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन पत्र प्रिंट करें।
IBPS RRB Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
IBPS RRB Recruitment 2022 में चयन प्रक्रिया-
- शैक्षणिक योग्यता
- दस्तावेज़ सत्यापन
- साक्षात्कार, के आधार पर होगा कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
Regional Rural Bank of India के बारे में जानकारी
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) की स्थापना 26 सितम्बर 1975 अध्यादेश और 1976 के RRB अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई थी. जिससे कृषि और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बैंकिंग और ऋण सेवाएं प्रदान की जा सकें. इसे नरसिम्हा समिति की सिफारीश के तहत इंदिरा गांधी की सरकार के कार्यकाल के समय लागू किया गया था।