RRB Recruitment 2024- रेलवे नियुक्ति संस्थाRailway Recruitment Agency) ने सहायक लोको पायलट के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।
रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती में पदों की संख्या
रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती(Railway Recruitment Agency Recruitment) ने सहायक लोको पायलट भर्ती के 5696 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
वर्ग का नाम | पदों की संख्या |
सहायक लोको पायलट | 5696 |
कुल | 5696 |
इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड www.recruitmentrrb.in पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।
ये भर्ती भी देखे – यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में निकली नई भर्ती 23 जनवरी तक कर सकते है अपना आवेदन
Railway Recruitment Agency Recruitment में आवेदन करने की तारिख
RRB Recruitment 2024 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिख 20 जनवरी से 19 फरवरी तक है, वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है। अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।
RRB Job Eligibility and age limit
RRB Recruitment 2024 Eligibility- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एनसीवीटी / एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस आईटीआई होना चाहिए: फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन , ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक। वैकल्पिक रूप से, उल्लिखित ट्रेडों में मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस कोर्स पूर्ण एक्ट अप्रेंटिसशिप भी स्वीकार की जाती है।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियार्थी की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।
विभाग का नाम | रेलवे नियुक्ति संस्था (Railway Recruitment Agency) |
पदों की संख्या | 5696 |
पदों का नाम | सहायक लोको पायलट |
शिक्षा योग्यता | 10th Pass |
आवेदन करने की तारिख | 20 जनवरी |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 19 फरवरी |
अधिकारिक वेबसाइड | www.recruitmentrrb.in |
नौकरी का स्थान | भारत (India) |
आवेदन | ऑनलाइन (Online) |
रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती आवेदन शुल्क
रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती 2024 आवेदन शुल्क-
- General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 500/-
- 2.SC/ST/PH Annual Income Less: 250 /-
- आवेदन ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा।
Railway Recruitment Agency Bharti 2024 में आवेदन प्रोसेस
Railway Recruitment Agency Recruitment 2024 का आवेदान ऑनलाइन होगा।
- उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.recruitmentrrb.in पर जाएं।
- होमपेज पर नई के सेक्शन में RRB Recruitment की लिंक पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन पत्र प्रिंट करें।
RRB Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
RRB Recruitment 2024 में चयन प्रक्रिया-
- ऑनलाइन टेस्ट
- इंटरव्यू
- दस्तावेज़ सत्यापन
- योग्यता सूची, के आधार पर होगा कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
Railway Recruitment Agency के बारे में जानकारी
रेलवे बोर्ड, भारतीय रेलवे का सर्वोच्च निकाय, रेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है। रेलवे बोर्ड का गठन एक अध्यक्ष और कई “रेलवे बोर्ड के सदस्यों” द्वारा किया जाता है। रेलवे बोर्ड के अंतर्गत कई निदेशालय आते हैं। रेल मंत्रालय का मुख्यालय रेल भवन नई दिल्ली में स्थित है।
रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती 2023: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है।
Q रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती 2024 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?
उत्तर: सहायक लोको पायलट के लिए जारी रिक्तियों की कुल संख्या 5696 है।
Q. रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: उम्मीदवारों को ऊपर दिए गए सीधे आवेदन लिंक www.recruitmentrrb.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।