CRIS Recruitment 2022-रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र(Railway Information System Center) ने असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।
CRIS Recruitment 2022
रेलवे सूचना प्रणाली भर्ती केंद्र में पदों की संख्या
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र भर्ती(Railway Information System Center Recruitment) ने असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट(Assistant Software Engineer & Assistant Data Analyst) भर्ती के 150 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
पद का नाम | पदों की संख्या |
कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी | 144 |
सहायक डेटा विश्लेषक | 06 |
कुल | 150 |
इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड cris.org.in पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।
Read Also– AIIMS Bhopal Recruitment 2022 – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल
Railway Information System Center Recruitment में आवेदन करने की तारिख
Railway Information System Center Recruitment 2022 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिख 25 अप्रैल से 24 मई तक की जा सकती है वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है।
CRIS Recruitment 2022 Eligibility and age limit
CRIS Recruitment 2022 Eligibility- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास –
- असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर– सीएसई/सीएस/सीटी/आईटी/सीएसआईटी में बीई/बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन या सीएस में एमसीए या बीएससी 60% अंकों के साथ होनी चाहिए
- असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट – किसी भी विषय में बी.ई./बी.टेक/एमई/एम.टेक/गणित/सांख्यिकी/संचालन अनुसंधान में एमएससी/अर्थशास्त्र में एमए या न्यूनतम 60% अंकों के साथ एमसीए या बी.एससी होनी चाहिए
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियार्थी की आयु 22 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।
विभाग का नाम | रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र |
पदों की संख्या | 150 |
पदों का नाम | असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट |
शिक्षा योग्यता | स्नातक/बीटेक |
आवेदन करने की तारिख | 25 अप्रैल |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 24 मई |
अधिकारिक वेबसाइड | cris.org.in |
नोकरी का स्थान | नई दिल्ली |
आवेदन | ऑनलाइन |
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र भर्ती आवेदन शुल्क
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र भर्ती 2022 आवेदन शुल्क-
- General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 1000/-
- SC/ST/PH Annual Income Less: 00/-
- आवदेन का भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा
Railway Information System Center bharti 2022 में आवेदन प्रोसेस
Railway Information System Center Recruitment 2022 का आवेदान ऑनलाइन होगा।
- उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cris.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर New के सेक्शन में CRISRecruitment 2022 की लिंक पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र भरें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- शुल्क भुगतान करें
- आवेदन पत्र प्रिंट करें
CRIS Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
CRIS Recruitment 2022 में चयन प्रक्रिया-
- ऑनलाइन परीक्षा
- साक्षात्कार
- दस्तावेज सत्यापन, के आधार पर होगा कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
भर्ती अधिसूचना |
आवदेन प्रक्रिया |
Railway Information System Center के बारे में जानकारी
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र(Railway Information System Center) की स्थापना 1986 में इंडियन रेलवे द्वारा की गई थी. इसका मुख्यालय चाणक्यपुरी नई दिल्ली में है. CRIS के क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, सिकंदराबाद और पहाड़गंज नई दिल्ली में है. यह आईटी प्रोफेशनल्स और कंप्यूटर के क्षेत्र में रेलवे के स्किल्ड कर्मचारियों का संगठन है।