DSRVS ARDO Recruitment 2022- डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान(DSRVS) भर्ती के सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।
DSRVS ARDO Recruitment 2022
असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती में पदों की संख्या
डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) भर्ती ने सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी पदों कुल 2659 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है और अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
पदों का नाम | पदों की संख्या |
ग्रामीण विकास अधिकारी | 2659 |
कुल | 2659 |
इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड dsrvsindia.ac.in पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।
Read Also – GST And Central Excisre Recruitment 2022 – वस्तु एवं सेवा कर भर्ती
सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती में आवेदन करने की तारिख
DSRVS ARDO Recruitment 2022 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिक 11 मार्च से 20 अप्रैल तक की जा सकती है वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है।
DSRVS ARDO Recruitment 2022 Eligibility and age limit
सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती में शैक्षणिक योग्यता-
सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी में उम्मीदवार के पास आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में 12वीं कक्षा का डिप्लोमा और किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से किसी भी कंप्यूटर पाठ्यक्रम में डिप्लोमा पूरा किया हो।
DSRVS ARDO Recruitment में उम्र इस प्रकार है –
न्यूनतम -18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें नोटिफिकेशन में निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।
DSRVS ARDO Recruitment आवेदन शुल्क
DSRVS ARDO Recruitment में आवेदन करने के लिए अभियार्थी कोई आवेदन शुल्क नहीं है –
- General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 00/-
- SC/ST/PH : 00/-
विभाग का नाम | डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान |
पदों का नाम | ग्रामीण विकास अधिकारी |
पदों की संख्या | 2659 |
आवेदन करने की तारीख | 11 मार्च |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 20 अप्रैल |
अधिकारिक वेबसाइड | dsrvsindia.ac.in |
स्थान | भारत |
शिक्षा योग्यता | 12वीं पास |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती में आवेदन प्रोसेस
DSRVS ARDO Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया-
1. डीएसआरवीएस की आधिकारिक वेबसाइट dsrvsindia.ac.in पर विजिट करें.
2. यहां Recruitment Portal पर क्लिक करें.
3. अब असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के लिंक पर क्लिक करें.
4. ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट कर दें.
6. एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
DSRVS ARDO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) भर्ती में अभियार्थी का चयन आवेदन की जांच और जांच की जाएगी, और प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने या न करने का निर्णय योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर आधारित होगा। कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
भर्ती अधिसूचना |
आवदेन प्रक्रिया |